Pulwama हमला : Pakistan PM Imran Khan के साथ सुर से सुर मिलाती दिखीं Mehbooba Mufti | वनइंडिया हिंदी

2019-02-19 1,067

Pulwama Colen : Shocking statement By Mehbooba Mufti in Favour of Pakistan PM Imran Khan. Shortly after Pakistan Prime Minister Imran Khan on Tuesday warned India against launching a military action in the wake of the deadly Pulwama terror attack in Jammu and Kashmir, former state chief minister and Peoples Democratic Party (PDP) chief Mehbooba Mufti on Tuesday batted for the neighbouring country.

पुलवामा हमले पर इमरान खान के बयान पर सुर से सुर मिलाती दिखी महबूबा मुफ्ती | पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी। उसके बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, मैं सहमत नहीं हूं। पाकिस्तान को पठानकोट का डोजियर दिया गया था लेकिन अपराधियों को दंडित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। साथ ही उन्होंने लिखा, टाइम टू वॉक द टॉक। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को एक चांस मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने हाल ही में पद संभाला है। बेशक चुनावों की तुलना में युद्ध संबंधी बयानबाजी अधिक हो रही है।

#PulwamaColen #Pulwama #ImranKhan #MehboobaMufti #MehboobaMuftiPulwama

Videos similaires